
लगभग एक दशक पहले की
बात होगी. दिल्ली में आईटीओ के पास किसी साहित्यिक इवेंट से बाहर आते समय अचानक हमारी भेंट विपनेश माथुर नामक एक युवती से हुई. मैं अपनी पत्नी के साथ था. अकेले होने की वजह से विपनेश
हमारे साथ-साथ ही चलने लगी थी. दुबली पतली, सीधी सी विपनेश से चलते-चलते ही हमारा
कुछ परिचय हो गया था. उसे और हमें द्वारका साइड की मेट्रो पकड़नी थी अतः हम एक
साथ ही मेट्रो में सवार हो गए थे. उस छोटी सी उम्र की लड़की ने जब हमें बताया कि वह
किसी न्यूज़ चैनल में काम करती है तो हमें आश्चर्य सहित उसके प्रति और भी कुछ जानने की उत्सुकता हुई.
फिर दोनों ओर से आपसी परिचय का आदान प्रदान हुआ. हमें विपनेश एक बहुत भली, समझदार और
प्रतिभावान लड़की नज़र आई. शायद उसे भी हम दोनों अच्छे लगे अतः गंतव्य तक
पहुँचने-पहुँचते, हमारी अच्छी-खासी जान पहचान भी हो गई थी. उसके बाद बातों और परिचय से
होते हुए विपनेश का अनेक बार हमारे घर और साहित्यिक, सांस्कृतिक इवेंट में भी आना
शुरू हुआ. और जल्द ही हम एक अनूठे रिश्ते से बंध गए थे.
विभिन्न न्यूज़
चैनल्स से गुज़रते हुए आज विपनेश न्यूज़24 पर बेहतरीन एंकरिंग करती देखी जा सकती
हैं. खाली समय में विपनेश ने हमारे साथ भी अनेक राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय
इवेंट्स में अपनी बेस्ट एंकरिंग के जलवे दिखाए हैं. बाप-बेटी की उम्र की जोड़ी और
नोंक-झोंक, हंसी-मज़ाक के साथ हमारी एंकरिंग दर्शकों/श्रोताओं द्वारा खूब पसंद भी की जाती रही है.विपनेश को उसकी बेस्ट एंकरिंग के लिए दिल्ली और देश के अन्य क्षेत्रों की प्रतिष्ठित साहित्यिक, सामाजिक और सांस्कृतिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित/पुरस्कृत होने का भी अनेक बार अवसर मिला है.
इन सब बातों से अलग
विपनेश की जो सबसे बड़ी खासियत है वह यह है कि वह अपनी नौकरी और तमाम जिम्मेदारियों
के साथ ही अपनी सामाजिक, पारिवारिक और दोस्ती-यारी की ज़िम्मेदारी निभाना भी नहीं भूलती.अक्सर छुट्टी लेकर वह जब हमारी हारी-बीमारी में हमें देखने घर या हास्पिटल आती है
और हम इससे उसे रोकना चाहते हैं तो वह हमें किसी बूढ़े-बुज़ुर्ग की तरह, रिश्तों की अहमियत और नाते-रिश्तों के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी भी
बता देती है. परिवार में सबसे बड़ी न होकर भी वह अपने माता-पिता, भाई-बहनों का किसी अभिभावक जैसा ही ख्याल रखती है और उनकी जिम्मेदारियां अक्सर खुद ही वहन करने को तत्पर रहती है. जो लोग आज भी बेटियों को हीन भावना से देखते हैं और उन्हें बेटों से हर मामले में कमतर समझते हैं उनके लिए विपनेश किसी उदाहरण से कम नहीं.
27वें वर्ष में भी वह प्रथम अपने कैरिअर और पारिवारिक जिम्मेदारियों के प्रति ज्यादा सजग दिखाई देती है. शादी-ब्याह की बात पर उसका दो टूक यही जवाब रहता है कि जब तक मेरे भाई-बहन सेटेल नहीं हो जाते और घर की हालत ठीक नहीं हो जाती वह शादी नहीं करेगी. ऐसे में हमें बरबस तपस्या फिल्म की राखी याद आ जाती है. लेकिन अपनी सारी जिम्मेदारियों से मुक्त होकर विपनेश जल्द अपना घर बसाये यही हमारी ईश्वर से कामना है...
विपनेश जी का इमेल: vipnesh20@gmail.com
नोट: हमारा यह प्रयास कैसा लगा, आप हमें whatsapp पर भी सूचित कर सकते हैं.
Thank you very much sir ... really I don't have words to express my feeling ...in very less words you describe me very well...and i know aap se jyada acchi tarah reshtey koi nhi nibha sakta...dil se shukriya sir:)
ReplyDeleteविपनेश जी से मेरी मुलाकात २०१७ के अयोध्या मैत्री सम्मेलन में आप ही के प्रोग्राम हुई जहाँ हमने उन्हें लाइव एंकरिंग करते देखा था।आज आपका ब्लॉग पढ़कर उनके बारे और भी करीब से जाना।उनकी लगन, कर्मरत जीवन और जिम्मेदार व्यक्तित्व तथा एक सुंदर मन को सलाम।सुखी सफल जीवन की कामना करती हूँ।
ReplyDeleteसुंदर ब्लॉग लेखन हेतु आपको भी बधाई सर।
बहुत बहुत शुभकामनाएँ प्यारी बेटी विपनेश कॊ.....ईश्वर करे वो यूँ ही बुलंदियों कॊ छूती जायें और मेरी विपनेश से मुलाकात 2015 मॆं लखनऊ मॆं एक साहित्यिक आयोजन मॆं हुई...सौम्यता व आत्मविश्वास उनके चेहरे से देखते ही झलकता है!
ReplyDeleteहार्दिक बधाई आपके इस प्रयास कॊ आदरणीय किशोर जी ॥
बहुत बहुत शुभकामनाएँ प्यारी बेटी विपनेश कॊ.....ईश्वर करे वो यूँ ही बुलंदियों कॊ छूती जायें और मेरी विपनेश से मुलाकात 2015 मॆं लखनऊ मॆं एक साहित्यिक आयोजन मॆं हुई...सौम्यता व आत्मविश्वास उनके चेहरे से देखते ही झलकता है!
ReplyDeleteहार्दिक बधाई आपके इस प्रयास कॊ आदरणीय किशोर जी ॥
अनेक शुभकामनाओं सहित सविता वर्मा "ग़ज़ल"
Congratulations Vipnesh ji. आप ऐसे ही आगे बढ़ते रहो।
ReplyDeleteविपनेश, अपने नाम की तरह ही अपने व्यक्तित्व को अलग पहचान दिलाने की जिद्द ही थी कि आज विपनेश न्यूज़ 24 तक का सफर तय कर पाई हैं। एक भगति चैनल वरदान से विपनेश ने अपने सफर की शुरुआत की। टीवी 100 से विपनेश ने न्यूज़ एंकर के रूप में न सिर्फ शुरुआत की बल्कि बहुत कम समय में वह टीवी 100 न्यूज चैनल की फेस बन गई। विपनेश में एक सबसे अच्छी आदत सामने वाले को सुनने की भी थी। आज इस मुकाम पर विपनेश को देख कर न सिर्फ दिल को खुशी मिलती है बल्कि फक्र भी होता है। प्रोफेशनल लाइफ में विपनेश ने बहुत मेहनत की तो वहीं विपनेश ने हर हालात में अपने परिवार की ज़िमेदारी भी बखूबी निभाई। सच कहूं तो विपनेश एक अच्छे दिल की ओर हमेशा पोजेटिव सोच रखने वाली व्यक्तित्व है।
ReplyDeleteगौरवान्वित महसूस करते हैं आप पर 🙏
ReplyDeleteविपनेश जी का परिचय जानकार बहुत अच्छा लगा. उन्हें बहुत सारी शुभकामनाएँ. धन्यवाद.
ReplyDeleteयहाँ आकर अच्छी जानकारी प्राप्त हुई ,विपनेश जी प्रतिभाशाली है उन्हें बधाई हो नमस्कार
ReplyDeleteVery good
ReplyDeleteयहाँ आकर अच्छी जानकारी प्राप्त हुई ,विपनेश जी प्रतिभाशाली है उन्हें बधाई हो नमस्कार
ReplyDeletelife quotes telugu